घायल को 7 हजार 500 रूपये सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (एमपी 35 एलए 0338) के पलटने से श्री पंकज नामदेव निवासी अस्पताल के पीछे अजयगढ के घायल होने पर आवेदक को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए श्री पंकज नामदेव पिता अशोक नामदेव निवासी अस्पताल के पीछे अजयगढ़ जिला पन्ना को 7 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 130-2818
Comments
Post a Comment