माननीय प्रधानमंत्री जी आज करेंगे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से संवाद

पन्ना 10 सितंबर 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि जिले में 11 सितम्बर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री जी चुंनिदा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद के लिए हमारे मध्यप्रदेष में पन्ना जिले को चुना गया है। जिसमें  महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से आई0सी0डी0एस0 केस (मोबाइल ऐप्लीकेषन) एवं स्वास्थ्य विभाग की आषाओं से संवाद करेंगे। यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संवाद के लिए पन्ना जिले के महिला बाल विकास विभाग की परियोजना गुनौर के ग्राम लुहरगाॅव की आंगनवाडी कार्यकर्ता फूलकली प्रजापति को चुना गया है। यह संवाद 11 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 से 11.30 बजे तक किया जाएगा। इस सीधे संवाद को दूरदर्शन एवं बेवकास्ट के द्वारा देखा एवं सुना जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से 11 सितंबर को यह प्रोग्राम अवश्य देखने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 139-2827

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित