माननीय प्रधानमंत्री जी आज करेंगे आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से संवाद

पन्ना 10 सितंबर 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना ने बताया है कि जिले में 11 सितम्बर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री जी चुंनिदा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस संवाद के लिए हमारे मध्यप्रदेष में पन्ना जिले को चुना गया है। जिसमें  महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से आई0सी0डी0एस0 केस (मोबाइल ऐप्लीकेषन) एवं स्वास्थ्य विभाग की आषाओं से संवाद करेंगे। यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संवाद के लिए पन्ना जिले के महिला बाल विकास विभाग की परियोजना गुनौर के ग्राम लुहरगाॅव की आंगनवाडी कार्यकर्ता फूलकली प्रजापति को चुना गया है। यह संवाद 11 सितंबर 2018 को प्रातः 10.30 से 11.30 बजे तक किया जाएगा। इस सीधे संवाद को दूरदर्शन एवं बेवकास्ट के द्वारा देखा एवं सुना जा सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से 11 सितंबर को यह प्रोग्राम अवश्य देखने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 139-2827

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति