कार्यालय प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की करें रोकथाम किसी भी शासकीय भवन में न हो राजनैतिक प्रचार-प्रसार की सामग्री-कलेक्टर

पन्ना 10 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्रानुसार राज्य एवं केन्द्रीय कार्यालय के प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम करें। जिला प्रमुख इस आशय की रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर एवं जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र रावत को इस प्रमाण पत्र के साथ देवंे कि उनके विभाग से संबंधित समस्त कार्यालय एवं सम्पत्ति पर सम्पत्ति विरूपण किया जा चुका है।

    उन्होंने समस्त जिला प्रमुख जिला पन्ना, रिटर्निंग आफिसर 58 पवई, 59 गुनौर एवं 60 पन्ना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मैनेजर एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पन्ना, शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना एवं लीड बैंक आफिसर जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि किसी भी शासकीय भवन अथवा शासकीय वित्त द्वारा संचालित भवन से राजनैतिक प्रचार-प्रसार की सामग्री तत्काल हटा ली जावें। अन्यथा कि स्थिति में विभाग प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जावेगी। इसी तरह निजी भवनों अथवा सम्पत्ति में भी भूमि स्वामी की सहमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाई जा सकती है। इसके लिए भूमि स्वामी की लिखित सहमति आवश्यक है। अन्यथा स्थिति में भूमि स्वामी द्वारा शिकायत दर्ज की सकती है। उन्होंने लीड बैंक आफिसर को जिले के समस्त बैंकों में इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 
समाचार क्रमांक 140-2828

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति