कार्यालय प्रमुख तत्काल सम्पत्ति विरूपण की करें रोकथाम किसी भी शासकीय भवन में न हो राजनैतिक प्रचार-प्रसार की सामग्री-कलेक्टर

उन्होंने समस्त जिला प्रमुख जिला पन्ना, रिटर्निंग आफिसर 58 पवई, 59 गुनौर एवं 60 पन्ना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मैनेजर एनएमडीसी मझगवां जिला पन्ना, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय पन्ना, प्राचार्य नवोदय विद्यालय पन्ना, शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम पन्ना एवं लीड बैंक आफिसर जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि किसी भी शासकीय भवन अथवा शासकीय वित्त द्वारा संचालित भवन से राजनैतिक प्रचार-प्रसार की सामग्री तत्काल हटा ली जावें। अन्यथा कि स्थिति में विभाग प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जावेगी। इसी तरह निजी भवनों अथवा सम्पत्ति में भी भूमि स्वामी की सहमति के बाद ही प्रचार सामग्री लगाई जा सकती है। इसके लिए भूमि स्वामी की लिखित सहमति आवश्यक है। अन्यथा स्थिति में भूमि स्वामी द्वारा शिकायत दर्ज की सकती है। उन्होंने लीड बैंक आफिसर को जिले के समस्त बैंकों में इसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 140-2828
Comments
Post a Comment