
पन्ना 09 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देषाुनसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के कुषल मार्गदर्षन में जिले की तीनों विधानसभाओं के मतदाताओं को मतदान एवं नवीन मषीन के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। अधिकारी गांव-गावं एवं मतदान केन्द्रवार पहंुचकर नवीन ईव्हीएम मषीन एवं व्हीव्हीपैट मषीन का प्रदर्षन कर जानकारी प्रदाय कर रहे हैं। लोगों को मतदान को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 09 सितंबर 2018 कोएसडीएम श्री अभिषेक सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम सुनेही में, तहसीलदार श्री डीपीएस बघेल द्वारा ग्राम सतधारा में , श्री लक्ष्मण सिंह द्वारा ग्राम कोहोनी, देवरी एवं ग्राम मखरा में,नायब तहसीलदार पन्ना सुश्री दिव्या जैन द्वारा ग्राम पहाड़ीखेड़ा, बृजपुर, भसूड़ा एवं ग्राम सिलधरामें, श्री कमल शर्मा द्वारा ग्राम सिलोना, हरसेनी एवं संगुरैया मे, नायब तहसीलदार अतुल सोनी द्वारा ग्राम रामपुर, कल्याणपुर, नवस्ता, हीरापुुर, शान गुरैया एवं चतैनी में, प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा अमानगंज तहसील अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा, पिपरवाह जैतुपुरा मोहर में तथा श्री एलपी रावत द्वारा ग्राम बनौली एवं राजपुर में व्हीव्हीपैट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
समाचार क्रमांक 126-2814
Comments
Post a Comment