जिलेवासी पुल-पुलियों से ऊपर पानी बहने पर वहां न करें आवागमन-कलेक्टर
पन्ना 09 सितंबर 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अवगत कराया है कि पन्नाजिले में हो रही लगातार बारिश के कारण जल संरचनाएं लबालब भर चुकी हैं। कई स्थानों पर पुल-पुलियों के ऊपर पानी आ जाने से आवागमन बाधित हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुये कहा है कि जिन स्थानों पर पुल-पुलियों के ऊपर पानी बह रहा हो या स्थायी रूप से रूका हुआ हो वहां से आवागमन न करें। जो जल स्त्रोत लबालब भरे हुए हैं उस दृश्य को देखने तथा मोबाइल से फोटो, सेल्फी आदि लेने के लिए जल स्त्रोतों के आसपास न जायें।
साथ ही कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों की सतत् देखभाल करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि वे वर्षा के दौरान अथवा वर्षा के पश्चात् जल स्त्रोतों के पास न जायें। नदी-नाले उफान पर होने, जल भराव की स्थिति में फंस जाने अथवा किसी भी अप्रिय घटना का आभाष होने की दशा में अपने हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को दूरभाष के माध्यम से अवगत करावें। जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है जिसका दूरभाष नंबर 07732-253362 है तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारीश्री सुशील कुमार तोमर का मो0नं0 9669535588 है। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित है जिस पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 124-2812
साथ ही कलेक्टर ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों की सतत् देखभाल करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि वे वर्षा के दौरान अथवा वर्षा के पश्चात् जल स्त्रोतों के पास न जायें। नदी-नाले उफान पर होने, जल भराव की स्थिति में फंस जाने अथवा किसी भी अप्रिय घटना का आभाष होने की दशा में अपने हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को दूरभाष के माध्यम से अवगत करावें। जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है जिसका दूरभाष नंबर 07732-253362 है तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारीश्री सुशील कुमार तोमर का मो0नं0 9669535588 है। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित है जिस पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 124-2812
Comments
Post a Comment