प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राषि प्राप्त करने के बाद भी कार्य पूर्ण न करने वाले हितग्राहियों पर पुलिस थाने में दर्ज होगें प्रकरण

पन्ना 10 सितंबर 18/प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास बनाने हेतु चार किष्तों में एक लाख बीस हजार रू0 तथा मजदूरी के रूप में 15660 रूपये 90 दिन की मजदूरी के रूप में आवास का कार्य क्रमषः करने पर दिये जाते है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी (पीएमएवायजी) ने बताया कि वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 के कुल 863 हितग्राही थाना सलेहा, गुनौर, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, मोहन्द्रा, पवई, धरमपुर, अजयगढ, शाहनगर तथा सिमरिया के द्वारा आवास का कार्य राषि प्राप्त करने के बाद भी पूर्ण नहीं किया गया। उनके द्वारा शासकीय राषि का गबन किया गया है, जो आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है।

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना डाॅ. गिरीष कुमार मिश्रा ने इन थाना प्रभारियों को लिखते हुये आवास पूर्ण करने हेतु हितग्राहियों को समझाइष देने के निर्देष दिये है। उनके द्वारा थाना प्रभारियों को यह भी निर्देष दिये गये है कि यदि इस बाद भी हितग्राहियों के द्वारा आवास का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा थाना प्रभारियों को लिखे पत्र की प्रति पुलिस अधीक्षक जिला-पन्ना को भी प्रेषित की गयी है।

    उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों को सूची प्रस्तुत की गयी है उनके ग्राम पंचायत बंधौरा, भिटारी, छपरवारा, छिजौरा, धरवारा, गंज, हरीरा, करहिया, कठवरिया, कुलगवांमडैयन, नचने, नयागांव, पटनातमोली, सथनिया, सिठौली, सलेहा, बरसोभा, बिहरासर, बिलघाडी, डिघौरा, डोभा, गुनौर, हरद्वाही, हिनौतीबेली, इमलियाभूरे खां, झुमटा, कचनारा, ककरहटा, खलपुरा, लुंहरगांव, पाली, पटनाकला, पुरैना, रिछौड़ा, सहिलवारा, सिली, सुंगरहा, बिल्हासुरदहा, सरहंजा, तिदुनहाई, बलगहा, बरहाकला, बरौंहा, बिल्हाअमानगंज, द्वारी, घटारी, गौरा, हिनौती अमानगंज, जैतूपुरा, जसवंतपुरा, झरकुआकुदरा, जिजगांव, कमताना, कोट, मढियाकला, महेबा, मझगवंासरकार, मुकैहा, पगरा, पिपरवाह, रामपुर, सिंघौरा, सिरी, विक्रमपुर, बुधैडा, तिघरा, मोहलीधरमपुरा, कल्दा, जगदीषपुरा, छिर्राहा, देवरीसरकार, बिरसिंहपुर, बिल्हा, इमलिया, बडखेराकला, कृष्णगढ, कुम्हारी, मुराछ, नारायणपुरा, पटौरी, कुंवरपुरा, पडरिया, गोल्ही, बनौली, सिमरिया, गूडा, बिरासन, लुधनी, ढेसाई, भैरहा, धरमपुर, कल्याणपुर, नरदहा, छतैनी, सिद्धपुर, नयागांव, सिंहपुर, प्रतापपुर, बरियारपुर कुर्मियान, हनुमतपुर, झिन्ना, पिष्टा, सिन्हाई, बनहरीकला, बरौली, लौलास तथा रामनई ग्राम पंचायत कुल 863 हितग्राहियों के विरूद्ध पुलिस थानो को पत्र पे्रेषित किया गया है।
समाचार क्रमांक 141-2829

Comments

  1. सर नमस्कार हमें अभी भी आवास योजना का लाभ नहीं मिला ग्राम द्वारी सोमबिहारी द्विवेदी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति