मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन आज पन्ना में

पन्ना 10 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अन्तर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों आयोजन किया गया है।

    डाॅ. प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग ने बताया कि पन्ना विकासखण्ड के अन्तर्गत पूर्व में यह आयोजन बृजपुर के उत्कृष्ट शा. उमावि में मुख्यमंत्री कप दिनांक 11 सितंबर 2018 को किया जाना प्रस्तावित था। किन्तु मौसम को दृष्टिगत रखते हुए यह आयोजन नजरबाग स्टेडियम पन्ना में किया जा रहा है। विकासखण्ड से चयनित प्रथम स्थान खिलाडियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले ग्राम/ग्राम पंचायत तथा समस्त स्कूलों के अध्ययनरत खिलाडी बालक/बालिका वर्ग (16 वर्ष आयु के अन्दर) के फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों में भाग ले सकते हैं।
समाचार क्रमांक 136-2824

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति