
पन्ना 10 सितंबर 18/छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना सीनियर डिवीजन एनसीसी छात्रों ने जिला पुलिस विभाग के साथ सहयोग करते हुए पन्ना में छत्रसाल पार्क से यातायात जागरूकता रैली निकाली। एनसीसी अधिकारी डॉक्टर विनय श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में लगभग 50 एनसीसी छात्रों ने यातायात पुलिस के साथ सहयोग करते हुए पन्ना के मुख्य मार्गो में जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली में सीनियर अंडर ऑफिसर प्रभात कारपेंटर अंडर ऑफिसर राजकुमार कुशवाहा एवं एनसीसी छात्र सनी कुमार बाल्मीकि, जुगल किशोर मिश्रा अनिल कुशवाहा अनिल पाल एवं अन्य एनसीसी छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस रैली ने पन्ना के नगरवासियों में यह संदेश प्रसारित किया कि यातायात नियमों का पालन करने से जीवन की सुरक्षा की जा सकती है। सभी लोग अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें तथा यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इस रैली में यातायात प्रभारी ज्योति दुबे एवं अन्य यातायात सिपाही सम्मिलित हुए।
समाचार क्रमांक 142-2830
Comments
Post a Comment