मंत्री सुश्री महदेले ने 80 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 07 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 80 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 40 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि जनकपुर रोड टिकुरिया मोहल्ला निवासी लखन रैकवार, बेनीसागर के मुकेश राज आदिवासी, झिन्ना के अखिलेश शिवहरे, रानीगंज के हीरेन्द्र प्रताप सिंह, रानीगंज के कृष्ण गोपाल चैधरी, कमलेश कोरी, धीरेन्द्र कोरी, संगीता कोंदर, संतोष ढीमर, जितेन्द्र रैकवार, जनकपुर के सौखी लाल कुशवाहा, पन्ना निवासी रामसिंह यादव, जगात चैकी के मुकेश यादव तथा माखनपुर के रामसजीवन रजक को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। ग्राम दुरौहा के रामू प्रसाद, जगमोहन, ग्राम बरबसपुरा के रामकुंवर कुशवाहा, रामाधार कुशवाहा, जगात चैकी के लखन यादव, ग्राम झरकुआं की कुम्मा बाई, इन्द्रपुरी के सीमा पाण्डे, झरकुआ के धीरज पाण्डे, सुंगरहा की सुनीता काछी, रोशन सिंह, ग्राम विक्रमपुर के बाबूलाल कुशवाहा, सनता ढीमर, ग्राम मडैयन की सरोज बाई, पार्वती कुशवाहा, बेनीसागर के पवन कुमार शिवहरे, जगात चैकी की शाहीन बेगम, महाराजगंज की कल्लू बाई लोधी, गुलायची मोहल्ला निवासी गेंदा बाई, ग्राम गहरा के दीपक, परमलाल, रामकुवर यादव, वर्षा यादव, बेनीसागर निवासी बबली कोंदर तथा राबिया बेगम को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
इसी प्रकार सिंहपुर के रामनरेश सोनी, नारायण सिंह तोमर, ग्राम मोहनपुरवा के हरिप्रसाद कुशवाहा, समरती कुशवाहा, लीला यादव, किशोरगंज पन्ना निवासी सिया सेन, ग्राम मोहारी के ललता प्रसाद लोध, मोहनपुरवा के लोकेन्द्र सिंह यादव, गांधी चैक निवासी नईम खान, रानीबाग पुरवा के चंद्रिका प्रसाद, मोहनपुरवा की गीता बाई यादव, ग्राम चम्पतपुर की सियारानी लोध, पन्ना निवासी सोनम भुदोलिया, गांधी चैक के हरिपद सरकार, ग्राम जरूआपुर के सुभाष दास, ग्राम राजापुर के देशराज पाल, ग्राम पटी बजरिया की सविता उपाध्याय, टिकुरिया के मनोज रैकवार, ग्राम बमुरहिया के जितेन्द्र सिंह गौर, बुद्ध सिंह गौर तथा ग्राम माखनपुर के देवनारायण को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। टिकुरिया की प्रेमबाई रैकवार, मुन्ना जाटव, इन्द्रजीत रैकवार, ग्राम मनीपुर के मुन्नीलाल कुशवाहा, ग्राम चंदौरा के शिवकुमार लोध, ग्राम भसूडा के रामभगत गुप्ता, ग्राम धरमपुर के रामनरेश लोध, ग्राम हीरापुर के रामायण लोध, राजकुमार लोध, ग्राम छतैनी की रामकली लोध, नयागांव के राजेन्द्र सिंह लोध, बहिरवार के भैयालाल सिंगरौल, धरमपुर के मइयाराम लोध, ग्राम पटी बजरिया के विनोद कुमार उपाध्याय, ग्राम भैरहा के मखोली अहिरवार, ग्राम बहिरवारा के सुमेरचन्द्र लोध, ग्राम हरदी के भगवान दास अहिरवार, ग्राम खोरा के शिवमंगल सिंह लोध, ग्राम मनीपुर निवासी माया विश्वकर्मा, सिंहपुर के कामता प्रसाद तथा कीरतपुर के अभिमन्यु सिंह को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 50-636
Comments
Post a Comment