राजस्व निरीक्षकों की बैठक सम्पन्न
पन्ना 07 मार्च 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी की अध्यक्षता में समस्त राजस्व निरीक्षकों की विभागीय कार्यो के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को जिले के समस्त पटवारियों के पटवारी बस्तों का निरीक्षण करने तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, साप्ताहिक एवं मासिक पत्रकों को समय भेजने, कृषकों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता नम्बरों को संकलित करने तथा ग्रामों में मौसम रबी की फसल गिरदावरी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं राजस्व निरीक्षकों को भविष्य की बैठकों के लिए निर्धारित प्रारूप पर ही जानकारी तैयार कर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया है कि यदि किसी कारणवश कोई भी राजस्व निरीक्षक बैठक में उपस्थित होने में असमर्थ है तो बैठक के पूर्व पत्र के माध्यम से अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना को अवगत कराएं अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
समाचार क्रमांक 46-632
Comments
Post a Comment