मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना तहसीलदार हार्ड कापी समयसीमा में भेजना सुनिश्चित करें
पन्ना 08 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों से कहा है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्र्तगत आगामी यात्राओं की जानकारी आपकी ओर भेजी गयी है। आवेदन सूची की हार्डकाफी एवं साफ्टकापी समयसीमा में भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि 15 मार्च को कामाख्या देवी जी एवं पटना साहिब जाने वाली यात्रा की आवेदन सूची 9 मार्च तक, 24 मार्च को जाने वाली यात्रा श्री रामेश्वरम जी के आवेदन सूची 16 मार्च तक तथा 31 मार्च को जाने वाली यात्रा श्री तिरूपति जी के आवेदन सूची 20 मार्च 2018 तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment