पात्र हितग्राही जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाकर समग्र आईडी में प्रवृष्टि कराएं
पन्ना 07 मार्च 18/शासन के निर्देशानुसार अन्त्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता परिवार के लाभान्वित होने वाले जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड नही बनवाए गए है तथा समग्र आईडी में दर्ज नही कराया गया है। ऐसे हितग्राही 31 मार्च तक अपनी समग्र परिवार आईडी में आधार नम्बर की प्रविष्टि कराएं। जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने जिले के ग्राम पंचायत के समस्त सचिव/रोजगार सहायक तथा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक ऐसे उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क किया जाकर एवं सार्वजनिक रूप से डुंडी पिटवाकर प्रचार-प्रसार करें। उपभोक्ता के अविलंब आधार कार्ड बनवाकर आधार कार्ड की जानकारी ग्राम पंचायत के रोजगार/सचिव को प्रदाय कर समग्र पोर्टल पर दर्ज कराएं।
उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार से सचिव/रोजगार सहायक द्वारा उपभोक्ता कार्य न करने की स्थिति पर क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नायब तहसीलदार तथा क्षेत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराएं। उन्होंने जिले के ऐसे समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिनके आधार कार्ड नही बने हैं तथा समग्र पोर्टल पर दर्ज नही है वे शीघ्र ही आधार कार्ड बनवाकर ग्राम पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक के माध्यम से समग्र पोर्टल में आधार नम्बर दर्ज कराने हेतु प्रदाय करें।
समाचार क्रमांक 49-635
Comments
Post a Comment