फसल को बिजली के तारों के नीचे एकत्र नहीं करने की सलाह
पन्ना 07 मार्च 18/वर्तमान में किसानों के खेतों में रबी सीजन की फसल कटाई एवं गहाई के कार्य को दृष्टिगत रखते हुये विद्युत विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि खेतों में कटाई एवं गहाई की जा रही फसल को बिजली के तारों के नीचे, बिजली के खंभों एवं स्थापित ट्रान्सफार्मरों - तारों के पास एकत्रित नहीं करें। किसानों से अपील की गई है कि वे खेतों में अपनी फसल को बिजली के खंभों, तारों, ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी पर संग्रहित करें।
समाचार क्रमांक 53-639

Comments
Post a Comment