पन्ना 07 मार्च 18/पन्ना के भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केन्द्र (आरसेटी) में 7 मार्च को मधुमक्खी पालन का 7 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि युवा खेती के साथ-साथ अन्य उद्योग में मधुमक्खी पालन अपनाकर अच्छा लाभ कमा सकते है। उन्होंने मधुमक्खी के वैज्ञानिक तरीकों को बरीकी से देखा तथा उद्यानिकी विभाग के इस कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेष देष के मध्य में स्थित है, यहां जलवायु भौगोलिक स्थिति वनस्पतियां प्रचूर मात्रा में वर्ष भर मिलने के कारण उत्तरप्रदेष के किसान मध्यप्रदेष आकर मधुमक्खी से शहद उत्पादन करते हैं। मध्यप्रदेष के किसानों को इस ओर ध्यान देना आवष्यक है। इस अवसर पर बुन्देखण्ड प्राधिकरण के उपाध्याय श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि किसानों को स्वप्रेरणा से आगे आने पर ही कार्य सफल होगा। 

  इस अवसर पर ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर (उ.प्र.) एवं मधुमक्खी बोर्ड भारत सरकार कृषि मंत्रालय ने मधुमक्खी विषेषज्ञ श्री रोहित सैनी ने बताया कि यदि 04 साल तक मधुमक्खी न हो तो जीवन-यापन करना मुष्किल होगा। मधुमक्खी पालक केवल शहद व मोम का ही उत्पादन कर रहे है, किन्तु मधुमक्खी पालन से रायल जैली, पराग, परपौलिस एवं मौनविष का भी उत्पादन किया जा सकता है। रायल जैली एक अत्यंत महत्वपूर्ण उत्पाद है, और एनर्जीफूड के रूप में पराग का उपयोग किया जा सकता है। प्राकृर्तिक एंटिवायोटिक के रूप में परपोलिस एवं मौनविष अनेक दवाईयांे की आवष्यकता की पूर्ति हो सकेगी। श्री कुंवरपाल सिंह ने बताया कि ज्योति ग्राम उद्योग संस्थान सराहरनपुर एवं मधुमक्खी बोर्ड भारत सरकार कृषि मंत्रालय के सहयोग से 20 से 25 हजार लोग मधुमक्खी पालन कर रोजगार चला रहे है। मधुमक्खी बोर्ड भारत सरकार कृषि मंत्रालय के 50 बक्सें की योजना लेने से एक प्रोजेक्ट पर 2,20,000/- (षब्दों में दो लाख बीस हजार रूपये मात्र) का व्यय होता है। जिस पर भारत सरकार की 40 प्रतिषत अनुदान की योजना है। पूर्व सांसद श्री लोकेन्द्र सिंह ने महिलाआंे को प्रषिक्षण देने पर जौर दिया। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान पन्ना ने कहा कि पन्ना में मधुमक्खी पालन प्रारम्भ करवा कर एक परिवर्तन किया जावेगा। प्रषिक्षण 13 मार्च तक चलेगा, प्रत्येक प्रषिक्षणार्थी को सात दिन प्रषिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया जावेगा। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान महेन्द्र मोहन भट्ट,  वी.एस. त्रिपाठी, आर.टी. त्रिपाठी, एस.डी. राजपूत, आर.एल. वर्मा, बनवारी कुषवाह, पी.एल. प्रजापति, यमन सिंह कुषरे, आरती सिंह, सोनाली असाटी, दिनेष कुषवाहा प्रताप सिंह यादव आदि उपस्थित रहे। श्री एच.आर. अहिरवार निर्देशक स्टेट बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण पन्ना ने आभार व्यक्त किया।
समाचार क्रमांक 44-630

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति