कलेक्टर ने कीे प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
पन्ना 07 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने वर्ष 2017 में सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की है। सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि पारूल साहू निवासी धाम मोहल्ला पन्ना को प्रारंभरिक परीक्षा उत्तीण करने पर 15 हजार रूपये, सत्यम पटेल निवासी वार्ड नं. 2 नन्ही पवई को 15 हजार रूपये, अंजना साहू निवासी पेलेस रोड अजयगढ को 40 हजार रूपये, शैलेन्द्र चैरसिया निवासी ग्राम पटना तमोली को 25 हजार रूपये तथा जीतेन्द्र चैरसिया निवासी ग्राम लटौरिया मोहल्ला पवई को 35 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। शेक्ष अभ्यार्थियों को आवंटन प्राप्त होने पर सीधे उनके खातों में प्रोत्साहन राशि का ई-भुगतान कर दिया जाएगा।
समाचार क्रमांक 51-637
Comments
Post a Comment