बच्चों के आधार कार्ड में गलतियों के सुधार के लिए कैम्प
पन्ना 08 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत बच्चों को प्रवेश निःशुल्क दिया जाता है। जिनकी फीस का भुगतान शासन के द्वारा किया जाता है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति हेतु प्रस्ताव विद्यालयों द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं। इस सत्र में प्रक्रिया में बदलाव करने के कारण विद्यालयों में बच्चों के आधार अपडेशन में परेशानी आ रही है। जिसे देखते हुए विकासखण्ड स्तर पर 9 मार्च को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के आधार कार्ड में गलतियों में सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि समस्त निजी विद्यालयों को अपने उन समस्त बच्चों को विकासखण्ड में ले जाकर बच्चों की जानकारी निःशुल्क अपडेट करा सकते हैं। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कैम्प स्थल पर मूलभूत आवश्यकताएं उपलब्ध करने के साथ-साथ कैम्प में अधिक से अधिक बच्चों को उपस्थित कराना सुनिश्चित करेंगे। पंजीकृत आपरेटर निर्धारित तिथि एवं आयोजन स्थल पर उपस्थित होकर पंजीयन कार्य कराएंगे।
Comments
Post a Comment