प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना में रोजगार मेला आयोजित
पन्ना 13 अगस्त 18/प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पन्ना द्वारा 13 अगस्त 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री मोहन लाल कुशवाहा नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा पार्षद उपस्थित थे। रोजगार प्रदान करने वाली कम्पनियां थ्पमउ सपहीज नच जव ूवतसक. ठीपूंकपए ब्ींजंतच्ंजंत. प्दकवतमए भ्मतव.छंहवक ;ैंजदंद्धए थ्सपचांतज भ्ंतलंदं मेले में शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष कुमार बोस द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व वंदना से किया गया। इसके पश्चात् कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुये कौशल केन्द्र प्रबंधक-श्री संतोष कुमार दुबे द्वारा योजना का उददेश्य तथा अभी तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व नौकरी कर रहे छात्रों के बारे में बताया गया। साथ ही केन्द्र की उपलब्धियों के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि आज दिनांक तक 180 छात्र रोजगार प्राप्त कर चुके है।
रोजगार मेले मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि आज का युवादेश का भविष्य है और पन्ना के छात्र छात्राओं को माननीय प्रधानमंत्री जी की इस योजना के इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये। साथ ही अपनी प्रगति के लिये पढ़ाई व रोज़गार दोनो की आवश्यकता होती है तो ऐसे अवसर का लाभ उठायें पन्ना पिछड़े जिले की श्रेणी से बाहर आ सके। पार्षद श्री मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई तथा उपस्थित छात्रोें को रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में श्री जागेश्वर सिंहरावत-फील्डटेक्निशियन प्रशिक्षक ने कार्यक्रम के दौरान केन्द्र में संचालित हो रहे डोमेन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाते हुये अंतिम में कु. मीनाक्षी गंगेले-आई. टी. प्रशिक्षक द्वारा संस्था में अतिरिक्त कक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें कम्प्यूटर व साॅफ्टस्किल के बारे में जानकारी दी गई। श्री नारायण सिंह चैहान- साॅफ्टस्किल प्रशिक्षक द्वारा पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के आंनद कोरी-वेयर हाउस प्रशिक्षक, चेतन मिश्रा-इलेक्टिीकल प्रशिक्षक व समस्त स्टाफ का सरानीय योगदान रहा।
समाचार क्रमांक 199-2450
रोजगार मेले मंे नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि आज का युवादेश का भविष्य है और पन्ना के छात्र छात्राओं को माननीय प्रधानमंत्री जी की इस योजना के इस अवसर का लाभ उठाना चाहिये। साथ ही अपनी प्रगति के लिये पढ़ाई व रोज़गार दोनो की आवश्यकता होती है तो ऐसे अवसर का लाभ उठायें पन्ना पिछड़े जिले की श्रेणी से बाहर आ सके। पार्षद श्री मिश्रा द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई तथा उपस्थित छात्रोें को रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में श्री जागेश्वर सिंहरावत-फील्डटेक्निशियन प्रशिक्षक ने कार्यक्रम के दौरान केन्द्र में संचालित हो रहे डोमेन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाते हुये अंतिम में कु. मीनाक्षी गंगेले-आई. टी. प्रशिक्षक द्वारा संस्था में अतिरिक्त कक्षाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें कम्प्यूटर व साॅफ्टस्किल के बारे में जानकारी दी गई। श्री नारायण सिंह चैहान- साॅफ्टस्किल प्रशिक्षक द्वारा पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के आंनद कोरी-वेयर हाउस प्रशिक्षक, चेतन मिश्रा-इलेक्टिीकल प्रशिक्षक व समस्त स्टाफ का सरानीय योगदान रहा।
समाचार क्रमांक 199-2450
Comments
Post a Comment