ईव्हीएम मशीनों का माॅकपोल आज

पन्ना 13 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 4 अगस्त 2018 से शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में ईव्हीएम की एफएलसी का कार्य चल रहा है जिसमें समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हो रहे हैं। एफएलसी कार्य पूर्ण होने के बाद 14 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे से माॅकपोल किया जाएगा।
उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अध्यक्ष (तृणमूल कांगे्रेस/भारतीय जनता पार्टी/ बहुजन समाज पार्टी/इण्डियन नेशनल कांगे्रस/नेशनलिस्ट कांगे्रस पार्टी/भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी /मार्कसवादी कम्युनिष्ट पार्टी) से दिनांक 14 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में माॅकपोल में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 195-2446
Comments
Post a Comment