बुरे समय में कमला के परिवार का सहारा बनी संबल योजना

पन्ना 11 अगस्त 18/ लगभग दो माह पहले पन्ना जिले की नगर परिषद देवेन्द्रनगर निवासी श्री प्यारे लाल अहिरवार की अचानक मृत्यु हो गई । परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर ऐसे बुरे समय में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना श्रीमति कमला बाई अहिरवार के परिवार का बड़ा सहारा बन गई है।

          स्व. श्री प्यारे लाल अहिरवार संबल योजनांतर्गत असंगठित श्रमिक के रूप में पंजीकृत थे। उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नि श्रीमति कमला बाई को योजनांतर्गत 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता नगरपरिषद के माध्यम से प्राप्त हुई। इस राषि से जहां उन्हें परिवार के मुखिया की मृत्यु के बाद आर्थिक संबल मिला, वहीं इस राषि से उनके बेटो ने सामग्री क्रय कर सेंटरिंग का कार्य शुरू कर दिया है। उन्हें काम भी मिलने लगा है। इससे प्राप्त आय से उनकी आर्थिक कठनाईयां दूर होने लगीं हैं। श्रीमति कमला कहती हैं कि पति की मृत्यु के बाद बेटों के भविष्य की चिंता सताने लगी थी। लेकिन शासन द्वारा ऐसे कठिन समय में हमारी मदद की गई और मेरे बेटे अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सके हैं, इसके लिए मैैं शासन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। उनके बेटे विषेषकर छोटा बेटा अजय अपना व्यवसाय प्रारंभ कर बहुत खुष है कि वह भी परिवार की आजीविका में अपना हाथ बंटाने लगे है।

समाचार क्रमांक 176-2427

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति