श्री अहमद 3 दिवसीय प्रवास पर आए पन्ना टाइगर रिजर्व

पन्ना 13 अगस्त 18/क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिवर्ज श्री के.एस. भदौरिया ने बताया है कि श्री शाहबाज अहमद भा.व.से., प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक भोपाल का 9 अगस्त से 11 अगस्त 2018 तक पन्ना टाइगर रिवर्ज में 03 दिवसीय प्रवास पर आए थे। प्रवास के दौरान मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक श्री अहमद द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व की सुरक्षा व्यवस्था, पेट्रोलिंग व्यवस्था व पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा कराए गए कार्यो का निरीक्षण किया गया। पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा घास मैदान के प्रबंधन, गुरूत्व के आधार पर इमलिया सेहा से चपनेर नाला तक वन्यप्राणियों के लिए की गयी पेयजल व्यवस्था की सराहना की गयी।

    उन्होंने बताया कि मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक श्री अहमद द्वारा तालगांव में परिक्षेत्र सहायक आवास एंव वायरलेस स्टेशन भवन तालगांव एवं लाइन क्वार्टर किशनगढ़ बफर का लोकार्पण किया गया। वैकल्पिक वृक्षारोपण कूड़ापानी एवं सागौन रोपण बृजपुरा ए का निरीक्षण किया गया। दिनांक 11 अगस्त 2018 को वन एवं वन्यप्राणी प्रबंधन में 32 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एक हजार रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाया किया गया। इस अवसर पर श्री के.एस. भदौरिया क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, श्री नरेश सिंह यादव वन मण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना, श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना वनमण्डल एवं अन्य वनाधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 194-2445

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति