श्री अहमद 3 दिवसीय प्रवास पर आए पन्ना टाइगर रिजर्व

उन्होंने बताया कि मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक श्री अहमद द्वारा तालगांव में परिक्षेत्र सहायक आवास एंव वायरलेस स्टेशन भवन तालगांव एवं लाइन क्वार्टर किशनगढ़ बफर का लोकार्पण किया गया। वैकल्पिक वृक्षारोपण कूड़ापानी एवं सागौन रोपण बृजपुरा ए का निरीक्षण किया गया। दिनांक 11 अगस्त 2018 को वन एवं वन्यप्राणी प्रबंधन में 32 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एक हजार रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाया किया गया। इस अवसर पर श्री के.एस. भदौरिया क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व, श्री नरेश सिंह यादव वन मण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना, श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वन मण्डलाधिकारी दक्षिण पन्ना वनमण्डल एवं अन्य वनाधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 194-2445
Comments
Post a Comment