महाविद्यालय¨ं में सीट संख्या में वृद्धि कर सकेंगे प्राचार्य

पन्ना 12 अगस्त 18/प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय¨ं में प्रवेश के समय 10 प्रतिशत तथा विशेष परिस्थिति में 25 प्रतिशत तक सीट संख्या में वृद्धि करने के अधिकार प्राचार्य क¨ ह¨ंगे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि प्रदेश के अनेक महाविद्यालय¨ं में छात्र¨ं की प्रवेश से वंचित रहने की सूचना प्राप्त ह¨ने के कारण यह व्यवस्था की गई है।

 मंत्री श्री पवैया ने बताया कि काॅलेज लेवल काउंसलिंग में उपलब्ध सीट से अधिक आवेदन प्राप्त ह¨ने पर महाविद्यालय के प्राचार्य आवश्यकता अ©र संसाधन¨ं की उपलब्धता क¨ ध्यान में रखते हुए सीट संख्या में 10 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि कर सकेंगे। उन्ह¨ंने कहा कि इसके लिए महाविद्यालय में पर्याप्त स्थान, शिक्षण व्यवस्था, प्रय¨गशाला, पुस्तकालय, शिक्षण हेतु पर्याप्त स्टाफ, परीक्षा संचालन की समुचित व्यवस्था आदि ह¨ना चाहिए।  प्राचार्य क¨ समय-सीमा में संबंधित विश्वविद्यालय से सीट संख्या में वृद्धि की मान्यता प्राप्त करना ह¨गी तथा सूचना संचालनालय क¨ देनी ह¨गी।

श्री पवैया ने अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश दिये है कि निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया अपूर्ण ह¨ने की स्थिति में भी आवश्यकता ह¨ने पर प्रवेश की अंतिम तिथि में द¨ दिन की वृद्धि की जा सकती हैं।
समाचार क्रमांक 181-2432
   

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति