सब्जी मण्डी परिक्षेत्र में किया गया वीवीपैट का प्रदर्षन


पन्ना 12 अगस्त 18/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर पन्ना श्री मनोज खत्री के निर्देशन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं मास्टर ट्रेनर डॉ आर एन दत्ता द्वारा स्थानीय सब्जी मंडी परिक्षेत्र में आम जनता के लिए वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने आम जनता को नवीन मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
          उन्होंने बताया कि इस मशीन में वोट डालने की प्रक्रिया किस तरह संचालित होती है तथा डाले गए वोट की पर्ची किस तरह से निकलकर यह प्रमाणित करती है कि मतदाता द्वारा डाला गया वोट उसी प्रत्याशी को डाला गया है जिसे वह देना चाहता है।
           आम जनता द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को जनता के बीच में रखकर सरल और सहज भाषा में समझाने का यह प्रयास बेहद पसंद किया गया। इस कार्य में एसडीएस पन्ना श्री बी बी पांडे तथा स्थानीय निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग रहा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आम जनता के लिए प्रत्येक रविवार को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी निरंतर दी जाएगी। इस संबंध में प्रति रविवार मंडी प्रांगण में चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो आम जनता के बीच चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
समाचार क्रमांक 180-2431

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति