सब्जी मण्डी परिक्षेत्र में किया गया वीवीपैट का प्रदर्षन

उन्होंने बताया कि इस मशीन में वोट डालने की प्रक्रिया किस तरह संचालित होती है तथा डाले गए वोट की पर्ची किस तरह से निकलकर यह प्रमाणित करती है कि मतदाता द्वारा डाला गया वोट उसी प्रत्याशी को डाला गया है जिसे वह देना चाहता है।
आम जनता द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को जनता के बीच में रखकर सरल और सहज भाषा में समझाने का यह प्रयास बेहद पसंद किया गया। इस कार्य में एसडीएस पन्ना श्री बी बी पांडे तथा स्थानीय निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों का भी पूरा सहयोग रहा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आम जनता के लिए प्रत्येक रविवार को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी निरंतर दी जाएगी। इस संबंध में प्रति रविवार मंडी प्रांगण में चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो आम जनता के बीच चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देंगे।
समाचार क्रमांक 180-2431
Comments
Post a Comment