ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रचार-प्रसार हेतु अधिकारियों को दायित्व प्रचार-प्रसार हेतु मास्टर ट्रेनर्स की लगी ड्यिूटी

पन्ना 13 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 11 अगस्त 2018 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में निर्देश दिए गए है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय की गयी नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का व्याक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जुलाई 2018 में एक प्रचार वाहन उपलब्ध कराया गया था जिसने जिले के 891 मतदान केन्द्रों में से 553 मतदान केन्द्रांे में प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रचार-प्रसार करने हेतु अधिकारियों का उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।

    उन्होंने बताया कि तहसील पन्ना एवं देवेन्द्रनगर के लिए श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना ग्रामीण, अजयगढ एवं पन्ना शहर के लिए श्रीमती शीला सिंह परिहार परियोजना महिला एवं बाल विकास अधिकारी अजयगढ को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार गुनौर एवं अमानगंज के लिए श्रीमती कीर्ति चंदेल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अजयगढ, पवई एवं सिमरिया के लिए श्री दुर्गाचरण अहिरवार परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास पवई तथा शाहनगर एंव रैपुरा के लिए श्री एम.एम. भट्ट सहायक संचालक उद्यान पन्ना को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी दिनांक 16 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक प्रतिदिन अपने विभागीय वाहन से वीवीपीएटी लेकर आंवटित तहसील के मतदान केन्द्रांे में प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार करेंगे।

    उन्होंने बताया कि मशीनों के संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स की ड्यिूटी लगाई गयी है। जिसमें तहसील अजयगढ़ में इन्द्रेश अवस्थी वरिष्ठ अध्यापक उमावि. अजयगढ़, सिमरिया में मानवेन्द्र सिंह बुन्देला वरिष्ठ अध्यापक उमावि सिमरिया, अमानगंज में पुष्पराज सिंह परमार वरिष्ठ अध्यापक उमावि. द्वारी, प्रमोद कुमार शुक्ला वरिष्ठ अध्यापक उमावि रैपुरा, पवई में रामकृष्ण नगायच वरिष्ठ अध्यापक माडल स्कूल पन्ना, देवेन्द्रनगर में गोविंद तिवारी वरिष्ठ अध्यापक उमावि बिरवाही, गुनौर में वीरेन्द्र सिंह राजपूत वरिष्ठ अध्यापक उमावि गुनौर तथा शाहनगर में शिवराम तिवारी वरिष्ठ अध्यापक उमावि शाहनगर की ड्यिूटी लगाई गयी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मास्टर ट्रेनर्स तहसील के प्रभारी अधिकारी के साथ उनके वाहन में ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन सहित मतदान केन्द्र पर जाकर मशीन का प्रचार-प्रसार करेंगे।

    उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर विभिन्न बैठकों में ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन भी किया जाना है जिसके लिए श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य डाईट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर मास्टर ट्रेनर्स को उनके साथ संबद्ध किया गया है। जिसमें रवि प्रकाश खरे वरिष्ठ व्याख्याता डाईट पन्ना, संजय जडिया व्याख्याता डाईट पन्ना तथा हरिराम माली वरिष्ठ अध्यापक उमावि. द्वारी को संबद्ध किया गया है। उन्हांेने निर्देश दिए हैं कि दल का यह दायित्व होगा कि जिला मुख्यालय पर लगने वाले रविवारीय बाजार में होकर ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार तथा उपरोक्तानुसार फोटो/वीडियो एवं प्रपत्र पर जानकारी जिला स्वीप नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। दायित्व पालन में लापरवाही/विलंब को भारत निर्वाचन आयोग के कार्य में व्यवधान की श्रेणी में माना जाएगा तथा त्रुटिकर्ता के विरूद्ध लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 191-2442

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति