समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित निर्वाचन संबंधी कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दें अधिकारी-कलेक्टर सीएम हेल्पलाईन शिकायतें एल-1 पर ही निर्धारित समय सीमा के अन्दर निराकृत कराएं-कलेक्टर ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

पन्ना 13 अगस्त 18/कई मतदान केन्द्रों में अभी भी मूलभूत सुविधाओं हेतु व्यवस्था नही की गयी है। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे मतदान केन्द्रों में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, टायलेट (पुरूष/महिला), छाया आदि की व्यवस्था अनिवार्य रूप से कराएं। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था भी की जाए। सभी विभागों के नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्य हेतु अपने कर्मचारियों का डेटाबेस आज ही फीड कराएं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधी कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे दिए।

    उन्होंने कहा कि जिले में 891 मतदान केन्द्र हैं। जागरूकता वाहन द्वारा अधिकांश मतदान केन्द्रों तक जाकर नवीन ईव्हीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन मतदाताओं के समक्ष किया गया है। शेष मतदान केन्द्रों में मशीन के संबंध में प्रचार-प्रसार करने हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। संबंधित अधिकारी 16 अगस्त से यह कार्य अनिवार्य रूप से प्रारंभ करें। वीवीपैट मशीन के प्रदर्शन के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों की सूची जिले की बेवसाइट पर डालने के निर्देश जिला अधिकारी एनआईसी को दिए।

    सीएम हेल्पलाईन शिकायतों मंे निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है, इसे जारी रखें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतें एल-1 स्तर पर ही निर्धारित समय सीमा के अन्दर निराकृत कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों का निराकरण संतुष्टि एवं बेहतर ढंग से करने वाले अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें गंभीरता के साथ निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त 2018 को प्रातः 9 बजे से स्वतंत्रता दौड का आयोजन छत्रसाल पार्क पन्ना से किया गया है। इसी तरह 14 अगस्त को शौर्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। सभी जिला अधिकारी एवं संबंधित खण्ड स्तरीय अधिकारी इन कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के डेटाबेस का सत्यापन कर त्रुटिरहित कार्ड का शत प्रतिशत वितरण शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

    स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिलेभर में गरिमामय वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस दौरान ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन किया जाए। आयोजन मंे मुख्य अतिथि, जनप्रतिनिधियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ससम्मान आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाना है। ग्राम सभाएं विधिवत आयोजित की जाएं। इस दौरान नवीन वीवीपैट मशीन के संबंध में भी मतदाताओं को जागरूक किया जाए। जिन महिलाओं का मतदाता सूची में नाम अब तक नही जुडा है उन्हें प्रोत्साहित कर उनके फार्म-6 भरवाएं जाए। उन्होंने 17 अगस्त को आयोजित मिल-बांचे कार्यक्रम में सभी अधिकारियों को पंजीयन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 184-2435

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति