माॅ तुझे प्रणाम योजना-जिले की पांच युवतियों का चयन
पन्ना 13 अगस्त 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि पन्ना जिले से 13 अगस्त 2018 को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बाघा-हुसैनीवाला (पंजाब) में जाने हेतु 5 युवतियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना अन्तर्गत युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्रके प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। सीमा में जाने हेतु दल प्रभारी के रूप में प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला पन्ना क कुशल मार्गदर्शन में दल को 13 अगस्त 2018 को संचालनालय खेल और युवा कल्याण म0प्र0 भोपाल से रवाना किया गया है। दल में संभाग सागर के युवतियों का चयन किया गया है।
समाचार क्रमांक 192-2443
समाचार क्रमांक 192-2443
Comments
Post a Comment