मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता
पन्ना 13 अगस्त 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 3 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 15 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि ग्राम खमरिया निवासी प्रमोद दहायत को 40 हजार रूपये एवं कमताना निवासी गणेश यादव को 45 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि इन दोनों के उपचार के लिए रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। इसी प्रकार पवई निवासी मनोज अग्रवाल को 30 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री अग्रवाल के उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज एण्ड जे.के. होस्पिटल जे.के. टावर कोलार रोड भोपाल को जारी की गयी है।
समाचार क्रमांक 193-2444
समाचार क्रमांक 193-2444
Comments
Post a Comment