स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास आयोजित कलेक्टर ने सभी आवश्यक प्रबंध समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए

पन्ना 13 अगस्त 18/स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड मैदान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह के समक्ष किया गया। रिहर्सल में पुलिस परेड दल में शामिल 12 दलों, जिनमें जिला पुलिस बल, एसएएफ सागर, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट दल आदि ने बैण्ड की धुन पर आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इस वर्ष पहली बार लिस्यु आनन्द विद्यालय की ओर से शामिल बैण्ड दल ने बैण्ड की धुन पर परेड दलों के साथ अपनी प्रस्तुति दी। वहीं स्कूली विद्यार्थियों ने लयबद्ध पी.टी. का प्रदर्शन किया। रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। दलों ने रोचक तथा राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी को समारोह के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम पन्ना बी.बी. पाण्डेय को समारोह की तैयारियों पर सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया है। साथ ही सभी संस्थाओं के प्रमुखों तथा कार्यक्रम प्रभारियों को कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। अंतिम पूर्वाभ्यास के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी.के.एस. परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 200-2451



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति