प्रबंध संचालक श्री पोरवाल ने मंडी एवं उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण

पन्ना 02 मई 18/शासन के निर्देशों के अनुक्रम में जिले की मंडी एवं उपार्जन केन्द्र पर श्री विवेक पोरवाल प्रबंध संचालक म0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम भोपाल द्वारा 30 अप्रैल को पन्ना जिले की 03 मंडियों (देवेन्द्रनगर, गुनौर एवं पवई मंडी) का निरीक्षण किया गया। राज्य शासन द्वारा कृषकों के हितार्थ संचालित की गयी योजनाओं तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों एवं गेंहू उपार्जन, मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना, भावांतर भुगतान योजना एवं सूखा तथा ओलावृष्टि में राहत वितरण का लाभ और प्रभावी रूप से कृषकों को सुलभ हो सके इस संबंध में श्री पोरवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि श्री विवेक पोरवाल प्रबंध संचालक म0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास निगम भोपाल द्वारा जिले की 03 मंडियों (देवेन्द्रनगर, गुनौर एवं पवई मंडी) प्रा.कृ.सा.स. समिति भिलसांय, श्यामरडाडा, हरद्वाही, भिलसांय छपरवारा, हथकुरी बडखेरा चना, मसूर एवं सरसों खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार उपार्जन केन्द्र तथा प्रा.कृ.सा.स. समिति राजापुर, देवेन्द्रनगर, जवा.सा.स. समिमि देवेन्द्रनगर प्रा.कृ.सा.स. समिति ककरहटी, विरवाही गुनौर, जवा.वि.सा.स. समिति गुनौर, प्रा.कृ.सा.स. समिति पवई, नानाजी देशमुख सहकारी समिति पवई एवं प्रा.कृ.सा.स. समिति करही 10 गेंहू खरीदी केन्द्रों निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री पोरवाल द्वारा खरीदी केन्द्रों पर उपस्थित कृषकों से शासन की इस योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की एवं उनके सुझाव भी प्राप्त किए। 

श्री पोरवाल द्वारा खरीदी केन्द्रों पर काश्तकारों के लिए प्रदत्त की जा रही विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। इन सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपार्जन कार्य से संबंधित जिले के विभिन्न अधिकारी तथा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, राज्य सहकारी विपणन संघ एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी उपस्थित थे। 


समाचार क्रमांक 21-1219

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति