अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने पर शिक्षक को नोटिस
पन्ना 03 मई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भसूड़ा की सहायक अध्यापक श्रीमती राजकुमारी कोरी को जनशिक्षक के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार करने के आरोप में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि श्री अशोक कुमार प्रजापति जनशिक्षक शा.उमावि. सिंहपुर के द्वारा 7 अप्रैल को प्रातः 8.30 बजे शा.प्रा./मा.शा. भसूड़ा का अवलोकन किया गया था। जिसमें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन होना नही पाया गया। शाला में संधारित अभिलेख भी अद्यतन न पाए जाने पर शाला प्रभारी को प्रवेश पंजी अपडेट करने को कहा गया। पंजी में टीप लगाने पर श्रीमती राजकुमारी कोरी सहायक अध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला भसूडा द्वारा जनशिक्षक के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया गया। श्रीमती कोरी द्वारा जनशिक्षक को कहा गया कि तुम यहां भाषणबाजी मत करो। तुम्हे शाला पंजी देखने का कोई अधिकार नही है। इसे यहां से भाग जाने को कहो यदि वह नही भागता है तो 100 नम्बर लगाकर पुलिस बुलाओ फिर मैं इसे ऐसा फसाऊंगी कि यह सीएसी गिरी भूल जाएगा। श्रीमती कोरी का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिसके लिए मध्यप्रदेश पंचायत अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा की शर्ते) नियम 2008 के नियम 8 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। सात दिन के अन्दर प्रमाण सहित उत्तर प्राप्त न होने पर श्रीमती कोरी के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 27-1225
समाचार क्रमांक 27-1225
Comments
Post a Comment