विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होंगे मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन सम्मेलनों में युवाओं को दी जाएगी संचालित योजनाओं की जानकारी
पन्ना 02 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि विकासखण्ड स्तर पर वर्ष 2018-19 में ’’मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन’’ का आयोजन किया जाना है। इस सम्मेलन में युवाओं को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदाय करना एवं गुणवत्तायुक्त ऋण प्रकरण तैयार कराना तथा ऋण प्रकरण के स्वीकृति पत्रों का ऋण वितरण होना है। सम्मेलन में उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन, रोजगार मेले का आयोजन, सफल उद्यमियों का परिचय एवं विषय विशेषज्ञों से परिचय कराकर मार्गदर्शन देना। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिले के संबंधित विभाग रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी फ्लेक्स बेनर/ब्राशर पर दर्शायेंगे तथा संबंधित गतिविधियों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत शाहनगर में 10 मई को, जनपद पंचायत पवई में 11 मई को, आई.टी.आई. काॅलेज पन्ना में 23 मई को, जनपद पंचायत गुनौर में 24 मई को तथा जनपद पंचायत अजयगढ़ में 31 मई 2018 को सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार सम्मेलन का गरिमापूर्ण आयोजन किए जाने के लिए संबंधित विभागों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना/पवई/शाहनगर/गुनौर/अजयगढ़, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण पन्ना, विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्द्धघुम्मकड़ जनजाति कल्याण विभाग, उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण पन्ना सीएमओ नगरपालिका पन्ना/पवई/शाहनगर/ गुनौर/अजयगढ़, लीड बैंक मैनेजर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, उप संचालक पशुपालन विभाग, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, प्राचार्य, आईटीआई पन्ना एवं सीएमओ नगरपालिका, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग एवं हथकरघा, कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति, प्रभारी अधिकारी श्रम विभाग, जिला परियोजना अधिकारी तेजस्विनी परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देशों के पालन में वर्ष 2018-19 में स्वरोजगार सम्मेलनों का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जा रहे हैं। सम्मेलनों पर होने वाले व्यय को पुलिंग आॅफ रिसोर्सिस की पद्धति से सभी के द्वारा मिलकर वहन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 18-1216
Comments
Post a Comment