जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने जनसमस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने रखी क्षेत्र की समस्याएं आम आदमी की समस्याओं का निराकरण तत्काल करें-प्रभारी मंत्री
पन्ना 02 मई 18/शासन की मंशानुसार आम आदमी से जुडी सार्वजनिक समस्याओं का निराकरण कराए जाने के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती ललिता यादव द्वारा की गयी। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एंव आमजनों से रूबरू होकर उनके क्षेत्र की सार्वजनिक हित से जुडी समस्याओं को सुना एवं मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चाकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी द्वारा जन संवाद के संबंध में बताया गया कि आमजनता को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कहीं भटकना न पडे मौके पर ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाए। इसके लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रभारी मंत्री श्रीमती यादव ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत आमजनों से समस्याएं सुनना प्रारंभ किया एवं संबंधित अधिकारी से चर्चा करने के साथ निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा पेयजल, सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अतिक्रमण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अजयगढ़ क्षेत्र के बरियारपुर बंध की नहरों के धसक जाने से लोगों के खेत की भूमि खराब होने की शिकायत दर्ज कराई गयी। लोगों ने शाहनगर क्षेत्र की सिंचाई परियोजनाओं के पानी को खेतों तक सिंचाई के लिए पहुंचाने, पवई जनपद की केनकठा परियोजना एवं उन्नत नस्ल के बकरे प्रदाय न किए जाने का मुद्दा उठाया। इसी प्रकार अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय की स्वीकृति के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गयी। किसानों को दिए गए कृषि ऋण की शत प्रतिशत वसूली किए जाने की बात कही गयी। इस संबंध में लोगों द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा केवल 90 प्रतिशत ऋण जमा कराया जाना है। विभिन्न ग्रामों की नलजल योजनाएं बंद होने एवं हैण्डपम्प खराब होने की बात कही गयी। इसी प्रकार कुछ ग्रामों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता जताई गयी। ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए गए विभिन्न उपकरणों का सार्वजनिक हित में उपयोग न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी। जिला चिकित्सालय में डाॅक्टरों एवं चिकित्सा कर्मचारियों की कमी होने की बात कही गयी। विभिन्न गांवों में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध होने के संबंध में शिकायत की गयी। इसी प्रकार शाहनगर में पदस्थ आरक्षक द्वारा अपने परिवार का भरण-पोषण न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गयी। लोगों द्वारा भूमि अधिग्रहण में गड़बडी किए जाने के संबंध में जानकारी दी गयी। लोगों द्वारा ग्राम सेवक ग्रामीण मुख्यालय पर नही रहने की शिकायत भी दर्ज कराई गयी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती यादव द्वारा लोगों की शिकायतें सुनने के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में समस्याओं का निराकरण कर शिकायतकर्ता एवं स्वयं उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा के साथ विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जिला सहकारी प्रेस पन्ना के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र गर्ग, श्री जयप्रकाश चतुर्वेदी के साथ जनप्रतिनिधिगण एवं आमजन उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 15-1213
Comments
Post a Comment