एसएमएस अनुसार निर्धारित दिनांक पर फसल विक्रय करने की अपील उपज विक्रय के लिए दिनांक का स्वयं निर्धारण भी कर सकते हैं कृषक-कलेक्टर
पन्ना 03 मई 18/रबी उपार्जन 2018-19 के अन्तर्गत गेंहू, चना, मसूर एवं सरसों की खरीद के लिए किसानों को समिति स्तर से एसएमएस प्रेषित किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह से एसएमएस भेजने एवं विक्रय करने की तिथि को 3 दिन से बढ़ाकर धीरे-धीरे 5 दिन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि यदि कोई कृषक अपनी उपज विक्रय की दिनांक परिवर्तित करना चाहता है, स्वयं निर्धारण करना चाहता है या अपना मोबाईल नम्बर परिवर्तित करना चाहता है तो वह इस सुविधा का लाभ भी उठा सकता है। इसके लिए उसे उपार्जन केन्द्र के लाॅगिन पर जाकर सुविधा का लाभ उठाना होगा। इस सुविधा का उपयोग किसान केवल एक बार ही कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि उपार्जन समिति से संबद्ध एक ही ग्राम के किसानों को समूह के रूप में एसएमएस भेजे जाएंगे। जिससे वे एक ही वाहन की व्यवस्था कर अपनी उपज बिक्री के लिए ला सकें। उपार्जन केन्द्र के लाॅगिन में प्रत्येक किसान की एक बार में अधिकतम विक्रय मात्रा प्रदर्शित है। इसमें अधिकतम विक्रय मात्रा के साथ-साथ अब किसान सत्यापन/संशोधन की अंतिम तिथि भी प्रदर्शित की जा रही है। वर्तमान में मुख्यालय स्तर से 70 एसएमएस प्रति उपार्जन केन्द्र प्रति दिवस भेजे जा रहे थे। जिसे बढाते हुए 100 एसएमएस प्रतिदिन किया जा रहा है। जिन किसानों द्वारा उपज विक्रय की तिथि में विक्रय नही किया जा सका है उनको एसएमएस शेड्यूलिंग का एक राउण्ड पूरा होने के बाद दोबारा एसएमएस किए जाएंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी पंजीकृत कृषकों से प्राप्त एसएमएस अनुसार निर्धारित दिनांक पर फसल की बिक्री के लिए उपार्जन केन्द्र पहुंचने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 28-1226
उन्होंने बताया कि उपार्जन समिति से संबद्ध एक ही ग्राम के किसानों को समूह के रूप में एसएमएस भेजे जाएंगे। जिससे वे एक ही वाहन की व्यवस्था कर अपनी उपज बिक्री के लिए ला सकें। उपार्जन केन्द्र के लाॅगिन में प्रत्येक किसान की एक बार में अधिकतम विक्रय मात्रा प्रदर्शित है। इसमें अधिकतम विक्रय मात्रा के साथ-साथ अब किसान सत्यापन/संशोधन की अंतिम तिथि भी प्रदर्शित की जा रही है। वर्तमान में मुख्यालय स्तर से 70 एसएमएस प्रति उपार्जन केन्द्र प्रति दिवस भेजे जा रहे थे। जिसे बढाते हुए 100 एसएमएस प्रतिदिन किया जा रहा है। जिन किसानों द्वारा उपज विक्रय की तिथि में विक्रय नही किया जा सका है उनको एसएमएस शेड्यूलिंग का एक राउण्ड पूरा होने के बाद दोबारा एसएमएस किए जाएंगे। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के सभी पंजीकृत कृषकों से प्राप्त एसएमएस अनुसार निर्धारित दिनांक पर फसल की बिक्री के लिए उपार्जन केन्द्र पहुंचने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 28-1226
Comments
Post a Comment