झोपड़ी में रहने वाले बैसखुआ को मिला पक्का घर दो माह के अन्दर बनाया सुन्दर आवास, दूसरों को दे रहे प्रेरणा
पन्ना 03 मई 18/छोटी सी झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करना और मजदूरी करके अपने परिवार को पालना, ऐसे ही बैसखुआ का जीवन कट रहा था। अतिगरीब बैसखुआ चैधरी पन्ना जिले की जनपद पंचायत पवई के ग्राम नारायणपुरा में रहते हैं। बैसखुआ ने सपने में भी नही सोचा था कि उसे और उसके परिवार को पक्की छत मिलेगी। उसे लगा था कि ईश्वर ने उसका जीवन छोटी झोपड़ी में ही व्यतीत करना लिखा है। जब उसे ग्राम पंचायत से पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका आवास स्वीकृत हो गया है तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा।
बैसखुआ बताते हैं कि जैसे ही उन्हें आवास स्वीकृति की जानकारी मिली उन्होंने भवन में लगने वाली सामग्री का इंतजाम करना शुरू कर दिया। केवल 60 दिन के अन्दर सुन्दर पक्के आवास का निर्माण कर वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा का केन्द्र बिन्दु बन गया है। घर बनाकर जहां एक ओर उसने अपने सपने को साकार किया है वहीं दूसरी ओर 2 माह के अन्दर भवन निर्माण कर शासन द्वारा प्रदत्त राशि का समय पर सद्प्रयोग भी किया है। उसके सुन्दर आवास को देखने दूसरे गांव के लोग भी आते हैं। बैसखुआ अपने सुन्दर और पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं।
समाचार क्रमांक 25-1223
बैसखुआ बताते हैं कि जैसे ही उन्हें आवास स्वीकृति की जानकारी मिली उन्होंने भवन में लगने वाली सामग्री का इंतजाम करना शुरू कर दिया। केवल 60 दिन के अन्दर सुन्दर पक्के आवास का निर्माण कर वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा का केन्द्र बिन्दु बन गया है। घर बनाकर जहां एक ओर उसने अपने सपने को साकार किया है वहीं दूसरी ओर 2 माह के अन्दर भवन निर्माण कर शासन द्वारा प्रदत्त राशि का समय पर सद्प्रयोग भी किया है। उसके सुन्दर आवास को देखने दूसरे गांव के लोग भी आते हैं। बैसखुआ अपने सुन्दर और पक्के आवास के लिए प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी के साथ-साथ जिला प्रशासन के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं।
समाचार क्रमांक 25-1223
Comments
Post a Comment