बेहतर वातावरण में पत्रकारिता के लिए सुझाव आमंत्रित

पन्ना 17 मार्च 18/जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश के सभी जिलो के अधिमान्य पत्रकारों से पत्रकारिता के लिए बेहतर वातावरण के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये गये है। अपर संचालक एवं पत्रकार कल्याण श्री एम पी मिश्रा ने सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारगणों से कहा है कि जनसंपर्क संचालनालय हमेशा प्रयासरत रहता है कि पत्रकारिता के मापदण्डों के अनुरूप कार्य करने वाले पत्रकारों को पूर्ण रूप से सुरक्षा और बेहतर वातावरण मिले। इसी दृष्टि से सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों से पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में वर्तमान कानूनी प्रावधानों के अतिरिक्त कुछ विशेष प्रावधान की आवश्यकता है तो उनसे सुझाव आमंत्रित किए गए है। जनसंपर्क संचालनालय भोपाल इन सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार कर पत्रकारिता एवं पत्रकारों के हित में अवश्य ही कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। सुझाव मेल आईडी चांकीप2015/हउंपस.बवउ पर आमंत्रित किए गए है।
समाचार क्रमांक 166-752

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति