साक्षर भारत योजनांतर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु परीक्षा 25 मार्च को

पन्ना 19 मार्च 18/राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार साक्षर भारत योजना अंतर्गत नवसाक्षरों के मूल्यांकन हेतु आगामी 25 मार्च को ग्राम स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे के द्वारा चिन्हित कर प्रौण शिक्षा केन्द्रों में नामांकन उपरांत अध्ययनरत नवसाक्षरों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। 

    साक्षरता अभियान के पूर्व नवसाक्षर स्कूल ड्रॉप आउट व ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं, परंतु किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नहीं है, उनको भी परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। इनकी आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होना आवश्यक है। नवसाक्षर परीक्षा का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन प्रौण शिक्षा केन्द्र सरकारी स्कूल में 25 मार्च को प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक किया जायेगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला प्रौण शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। 
समाचार क्रमांक 183-769

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित