मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन के लिये विशेष ग्रामसभा आज
पन्ना 20 मार्च 18/जिले में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना रबी वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत चना, मसूर, राई-सरसों और प्याज का पंजीयन किया जा रहा है। शासन द्वारा इन फसलों के किसानों के आॅनलाईन पंजीयन की तिथि 24 मार्च 2018 तक निर्धारित की गयी है। क्योंकि आॅनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि नजदीक है। ऐसे में किन्ही भी कारणों से किसान भाई पंजीयन से वंचित न हों इसके लिए शासन द्वारा विशेष ग्राम सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने आज 21 मार्च 2018 को विशेष ग्रामसभाएं आयोजित कर किसानों के ऑफलाइन पंजीयन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी किसान भाईयों से इन ग्राम सभाओं में शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 193-779
समाचार क्रमांक 193-779
Comments
Post a Comment