कृषि विज्ञान केन्द्र में एक दिवसीय कृषक मेला सम्पन्न

पन्ना 17 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना प्रागंण में कृषि उन्नति मेला एवं कृषकों की आय दुगनी करने के लिए एक दिवसीय कृषक मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाकर उनके संदेष को कृषकों को सुनवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोहन लाल कुषवाहा अध्यक्ष नगर पालिका, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री माधवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना एवं विषिष्ठ अतिथि के रूप में श्री जुगल किषोर दुवे, अध्यक्ष भारतीय किसान संघ पन्ना, श्री केदार नाथ दुवे, अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ महाकौषल प्रान्त, श्री रविन्द्र मोदी उपसंचालक कृषि, श्री एम. एम. भट्ट सहायक संचालक उद्यानिकी, श्री जीतेन्द्र बागरी शाखा प्रवंधक बैंक आॅफ इण्डिया पन्ना आदि उपस्थिति रहा। 

कार्यक्रम में डाॅ. जे.पी. खरे प्रधान वैज्ञानिक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र सागर एवं डाॅ. षिव रतन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के मार्गदर्षन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम डाॅ. जे.पी. खरे द्वारा रबी मौसम के फसलों में बीमारी प्रबंधन पर विस्तृत तकनीकी चर्चा की गयी। डाॅ. षिवरतन सिंह द्वारा कृषकों को आय दुगनी करने के तरीकों पर विस्तृत रूप से बताया गया। डाॅ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा चना एवं मसूर फसल में उगरा रोग प्रबंधन पर चर्चा की गयी। उसके बाद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण कृषकांे को दिखाया गया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भविष्य की योजनाओं एवं संभावनाओं पर विचार रखते हुए कृषकों एवं कृषि वैज्ञानिकांे को अपना संदेष देते हुए कृषि से आय दुगनी करने की बात कही। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा मध्यप्रदेष शासन को पुनः कृषि क्रर्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक, डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिक, श्री नीलकमल पन्द्रे कार्यक्रम सहायक, श्री हरिहर सिंह यादव एवं संस्था के अन्य सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन डाॅ. आर. के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा एवं आभार प्रदर्षन डाॅ. आर. पी. सिंह वैज्ञानिक द्वारा किया गया।
समाचार क्रमांक 173-759

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति