बालश्रम को उद्योगों में नियोजन कराने पर होगी वैधानिक कार्यवाही
पन्ना 19 मार्च 18/बालश्रम (प्रतिषेध व विनियमन) संशोधन अधिनियम तहत के 14 वर्ष तक के बाल श्रमिक का खतरनाक एवं गैर खतरनाक सभी प्रकार के नियोजनों में नियोजन पूर्णतः प्रतिबंधित है। बाल श्रमिक को नियोजित कराए जाने पर संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बालश्रम (प्रतिषेध व विनियमन) संशोधन अधिनियम तहत 14 वर्ष से 18 वर्ष के बाल श्रमिकों का खतरनाक उद्योगों में नियोजन प्रतिबंधित है। दोनों धाराओं का उल्लंघन करने पर 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना तथा 06 माह से 02 वर्ष तक का कारावास या दोनों से दण्डित किया जाएगा। साथ ही माता-पिता को प्रथम बार समझाईश के उपरांत दूसरी बार उल्लंघन करने पर 10 हजार तक की राशि से दण्डित किए जाने का प्रावधान है।
समाचार क्रमांक 184-770
बालश्रम (प्रतिषेध व विनियमन) संशोधन अधिनियम तहत 14 वर्ष से 18 वर्ष के बाल श्रमिकों का खतरनाक उद्योगों में नियोजन प्रतिबंधित है। दोनों धाराओं का उल्लंघन करने पर 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना तथा 06 माह से 02 वर्ष तक का कारावास या दोनों से दण्डित किया जाएगा। साथ ही माता-पिता को प्रथम बार समझाईश के उपरांत दूसरी बार उल्लंघन करने पर 10 हजार तक की राशि से दण्डित किए जाने का प्रावधान है।
समाचार क्रमांक 184-770
Comments
Post a Comment