मीडिया संवाद कार्यशाला आयोजित भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकारों ने जिले के पत्रकारों से विचार एवं अनुभव साझा किए मीडिया से जुडी प्रश्नोत्तरी में पत्रकार साथियों ने दिखाया उत्साह
पन्ना 17 मार्च 18/जिला जनसम्पर्क कार्यालय पन्ना द्वारा होटल शानवी लैण्डमार्क पन्ना में मीडिया संवाद कार्यशाला 2018 का आयोजन किया गया। कार्यशाला में भोपाल से आए वरिष्ठ पत्रकारों ने जिले के पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। श्री प्रबाल सक्सेना द्वारा पत्रकारों के हितों से जुडी शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को अपने हितों के लिए स्वयं आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जबकि श्री प्रसन्न शाहाणे द्वारा सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। भोपाल से आए पत्रकारों द्वारा जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं एवं जिज्ञासाओं को भी सुना गया। उन्होंने इनके यथासंभव समाधान के प्रयास किए। मीडिया कार्यशाला के दौरान मीडिया से जुडी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार साथियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखायी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी अतिथियों एवं पत्रकार साथियों को स्मृति चिन्ह प्रदाय किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री नीलू सोनी, जिला एवं तहसील स्तर के समस्त पत्रकारबन्धु तथा जनसम्पर्क कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। मंच का संचालन पत्रकारिता से जुडे रहे समाज सेवी श्री आशीष बोस द्वारा किया गया।
इस अवसर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ गिरीश कुमार मिश्रा ने पत्रकारिता एवं लोकतंत्र के चैथे स्तंभ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पिछले दिनांे में अनेक कार्यवाहियां मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गयी है। शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति उजागर करने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। आज भी जिले के जिन प्रकरणों पर पत्रकारों द्वारा प्रकाश डाला गया है, जिला प्रशासन उनकी अनिवार्य रूप से जांच कराएगा और दोषी लापरवाहों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। कार्यशाला में जिले के विभिन्न पत्रकार साथियों द्वारा भी अपने विचार मंच के माध्यम से व्यक्त किए गए। जिला प्रशासन एवं शासकीय अमले से होने वाली अपेक्षाओं एवं सहयोग पर प्रकाश डाला गया। जिले के विभिन्न समसामयिक घटनाओं की जानकारी देते हुए संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की अपील की गयी। इस अवसर पर प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच सेतु की भूमिका निभाने वाले जनसम्पर्क कार्यालय के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
समाचार क्रमांक 164-750
Comments
Post a Comment