जिले मंे संचालित समस्त विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

पन्ना 20 मार्च 18/जिला पंचायत सभाकक्ष में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन 19 मार्च को किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2018-19 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध जनपद पंचायत वार रजिस्टेªषन जियो टैग स्वीकृति की समीक्षा पीसीओ वार की गई। लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि न करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को कड़ी फटकार लगाते हुये संबंधित पीसीओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के पुराने आवासों की पूर्णता पर असंतोष व्यक्त किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने 29 मार्च तक अधिक से अधिक अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के निर्देष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दिये। पन्ना जनपद पंचायत द्वारा 49, जनपद पंचायत गुनौर द्वारा 121, अजयगढ़ द्वारा 29 पवई द्वारा 87 तथा शाहनगर जनपद पंचायत द्वारा 169 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य स्वयं लिया गया।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये की किसी भी स्थिति में वन भूमि, राजस्व विभाग की शासकीय भूमि में आवास निर्माण न कराया जाये जिससे स्थगन आदि की कार्यवाही से बचा जा सके। उन्होंने न्यून प्रगति वाले ग्राम रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस देने के निर्देष दिये तथा हेमंत खरे पीसीओ जनपद पंचायत पन्ना तथा षिवबिहारी तिवारी पीसीओ जनपद पंचायत अजयगढ़ को अनिवार्य सेवा निवृत्ति की कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। उन्हांेने समस्त सहायक यंत्रियों को खेत तालाबांे का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देष दिये। प्रधानमंत्री आवास में 12000 आवास पूर्ण हो गये है परंतु मनरेगा मजदूरी सभी आवासों में पूरी नही दी गई समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देष दिये गये कि वह शेष मजदूरी के मस्टर जारी कराते हुये तत्काल सी.सी. जारी करावें। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जिला पंचायत ने समस्त सहायक यंत्रियों को एसे आवासो की सी.सी. जारी करने के निर्देष दिये जिनके आवास पूर्ण हो गये है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री आरईएस परियोजना अधिकारी मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना तथा जनपद पंचायतों के पीसीओ एवं एडीओ उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 195-781



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति