जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक आज
पन्ना 19 मार्च 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से कलेक्टर श्री मनोज खत्री विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने समाधान एट्रीव्यूट एवं परख में रखे गए एजेण्डा से संबंधित विभागों के सभी जिला प्रमुखांे को बैठक में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक के उपरांत प्रातः 11 बजे से पूर्वानुसार ही जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 185-771
समाचार क्रमांक 185-771
Comments
Post a Comment