मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना मंडियों में गेंहू विक्रय पर पात्रता सीमा तक दिया जाएगा अतिरिक्त लाभ

कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि इसे लागू करने के लिए मंडियों में संबंधित किसानों से उसके ई-उपार्जन का पंजीयन, आधार कार्ड की प्रति, मोबाईल नम्बर अन्य मंडी के दस्तावेज, प्रवेश पर्ची, तौल पर्ची, अनुबंध पर्ची, भुगतान पर्ची के साथ प्राप्त किया जाएगा। प्रयोजन हेतु क्रय पोर्टल पर उसी किसान के ई-उपार्जन रजिस्ट्रेशन नम्बर पर दर्ज की जाएगी। राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) इसके लिए आवश्यक साफ्टवेयर तैयार कर 26 मार्च 2018 से पूर्व प्रदेश के समस्त मंडियो में उपलब्ध कराएगा। रजिस्ट्रेशन में किसान की जानकारी के साथ-साथ मण्डी प्रवेश पर्ची क्रमांक, विक्र दिनांक, अनुबंध क्रमांक एवं विक्रय मात्रा तथा विक्रय दर, तौल पर्ची क्रमांक एवं तौल मात्रा, भुगतान पर्ची क्रमांक तथा कुल भुगतान राशि की जानकारियां दर्ज होगी।
उन्हांेने बताया कि ई-उपार्जन में पंजीकृत किसान द्वारा 26 मार्च से 26 मई तक की अवधि में ही मण्डियों में पात्रता की सीमा तक गेंहू का विक्रय करने पर ही मुख्यमंत्री कृषक उत्पादकता प्रोत्साहन राशि प्रदाय योग्य होगी। कृषकों को अवगत कराना होगा कि यदि वह योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसी अवधि में मंडियों में भी उपार्जन केन्द्र के साथ-साथ उपज विक्रय कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 277-863
Comments
Post a Comment