बाघिन पी-213(33) को भेजा गया संजय टाइगर रिजर्व
पन्ना 26 मार्च 18/पन्ना टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत बाघिन पी-213 के तीसरे लिटर में 03 शावकों का जन्म जनवरी 2016 में हुआ था जिसमें एक नर बाघ पी-213(31) का डिस्पर्सल दक्षिण पन्ना वन मण्डल में हो चुका है शेष 02 मादा शावक पन्ना टाइगर रिजर्व में विद्यमान हैं। इनमें से पी-213(33) बाघिन विगत 03 माह से डिस्पर्सल करती हुई अमानगंज बफर के आस-पास लगे हुए ग्रामों एवं उत्तर पन्ना वन मण्डल में लगातार विचरण करती रही है। इन परिस्थितियों में मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक म.प्र. से प्राप्त अनुमति अनुसार बाघिन पी-213(33) को संजय टाइगर रिजर्व में स्थानान्तरित करने हेतु दिनांक 25 मार्च को अमानगंज बफर परिक्षेत्र के गहदरा गांव के पास बाघिन को टेªन्कुलाइज किया जा कर रेस्क्यू वाहन से संजय टाइगर रिजर्व सीधी के लिए रवाना किया गया। इस कार्य के सफलतापूर्वक सम्पादन में पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक, विभिन्न परिक्षेत्र अधिकारी एवं क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ हाथियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
समाचार क्रमांक 281-867
समाचार क्रमांक 281-867
Comments
Post a Comment