मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन ट्रेन 9 अप्रैल को जाएगी वैष्णो देवी आवेदन 31 मार्च तक
पन्ना 26 मार्च 18/संयुक्त कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत पन्ना जिले के लिए 9 अप्रैल 2018 को तीर्थदर्शन ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी। उन्हांेंने कहा है कि जो भी पात्र आवेदक वैष्णो देवी जाना चाहते हैं वे आवेदक 23 मार्च से 31 मार्च तक संबंधित नगरपालिका/नगर परिषद एवं जनपद पंचायतों में यात्रा के लिए आवेदन आॅनलाईन जमा कर सकते हैं। आवेदन दो प्रतियों में जमा किए जाएंगे। नियत तिथि का विशेष ध्यान रखा जाए। नियत तिथि के पश्चात आवेदन जमा नही किए जाएंगे।
समाचार क्रमांक 268-854
समाचार क्रमांक 268-854
Comments
Post a Comment