मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 26 मार्च 18/नायब तहसीलदार द्वारी के प्रतिवेदन अनुसार लालजी पटेल पिता महेश पटेल निवासी द्वारी (हनुमतपुर) तहसील अमानगंज की मृत्यु 13 नवंबर 2017 को सुबह लगभग 9 बजे सरकुआ बांध खेत के बोर से पानी लगा रहे थे अचानक हाथ में विद्युत तार फसने से करेन्ट लग गया जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतका के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता पटेल को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता पटेल निवासी द्वारी (हनुमतपुर) तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार गुनौर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 272-858
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतका के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती सुनीता पटेल निवासी द्वारी (हनुमतपुर) तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार गुनौर को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 272-858
Comments
Post a Comment