ग्राम गुखौर में गर्मी मूंग की खेती पर प्रषिक्षण

पन्ना 26 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी. एस. किरार, वरिष्ठ वैैज्ञानिक एवं प्रमुख तथा डाॅ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा गत दिवस ग्राम गुखौर में गर्मी में मूंग की खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रषिक्षण दिया गया। डाॅ. किरार ने गर्मी की मूंग की उन्नत किस्म हम-1, हम-12, पी.डी.एम.-139, टी.जे.एम.-3 एवं आई.पी.एम.- 02-03 आदि किस्मों की विषेषताओं के बारे में बताया। मूंग फसल की अवधि 65-70 दिन और उपज 10 से 12 क्विं प्रति हेक्टेयर होता है तथा एक हेक्टेयर रकवा में 20 कि.ग्रा. बीज प्र्याप्त होता है। मूंग की बुवाई सीडड्रिल या नारी हल से कतारों में 22.5 से.मी. की दूरी पर करनी चाहिए। मूंग बीज की बुवाई रबी फसल की तुरंत कटाई उपरान्त खेत की तैयारी कर शीघ्र करें। रबी फसल की गहाई बाद में किन्तु मूंग की बुवाई शीघ्र करें।

    डाॅ जायसवाल ने बीजोपचार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नत्रजन की स्थिरीकरण हेतु राइजोबियम जैव उर्वरक से 10 मिलीलीटर प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचार करें साथ ही साथ फास्फोरस की उपलब्धता बढाने हेतु पी.एस.बी. नामक कल्चर से 10 मिली लीटर प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से बीजोपचार करें। इसके अतिरिक्त पीला रोग से बचाव हेतु थायोमेथाक्जायम 3 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से बीजोपचार करें। मिट्टी परीक्षण उपरान्त तथा मृदा स्वास्थ कार्ड के अनुषंसा के आधार पर उर्वरको का प्रयोग करें। मूंग में सामान्यतः यूरिया 15 कि.ग्रा., सिंगल सुपर फास्फेट 100-125 कि.ग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाष 10 कि.ग्रा. प्रति एकड़ बुवाई के समय आधार रूप से देना चाहिए। नींदा की समस्या के समाधान हेतु नींदानाषक दवा क्वीजालोफाॅप-पी-इथायल (टरगा सुपर) 300-400 मिलीलीटर प्रति एकड़ 200 लीटर पानी मे घोल बनाकर बुवाई के 20 से 25 दिन बाद छिड़काव करना चाहिए। इल्लियों से बचाव हेतु प्रोफेक्स सुपर दवा 250 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से इल्लियों के प्रकोप होने पर छिड़काव करे। कृषक प्रषिक्षण में गर्मी मूंग प्रदर्षन हेतु 21 कृषकों का चयन किया गया।
समाचार क्रमांक 276-862

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति