किसान पंजीयन की तिथि अब 31 मार्च न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी
पन्ना 25 मार्च 18/राज्य शासन द्वारा रबी 2017-18 अंतर्गत चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चिन्हांकित कृषि उपज मण्डियों को प्राईज सपोर्ट स्कीम (पीएसएस) के तहत खरीदी केन्द्र घोषित किया गया है। इन केन्द्रों पर मार्कफेड एवं नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य 10 अप्रैल से 31 मई तक किया जाएगा।
भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किए गए इन तीनों फसलों के पंजीयन न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रयोजन के लिए वैध माने जाएंगे। भावान्तर योजना के अंतर्गत इन फसलों के पंजीयन की तिथि 24 मार्च निर्धारित की गई थी। अब यह तिथि बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने पंजीयन से शेष रह गए जिले के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि 31 मार्च तक नजदीकी उपार्जन केन्द्र अथवा कृषि उपज मण्डियों के माध्यम से अपने पंजीयन कराएं तथा योजना का लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 264-850
Comments
Post a Comment