लापरवाह प्राचार्य को नोटिस जारी

पन्ना 26 मार्च 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतने पर शा.उमावि. सिंहपुर के प्राचार्य श्री सूर्यभूषण मिश्रा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राचार्य श्री मिश्रा पूर्व में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के पद पर कार्यरत रहे हैं। इस दौरान इनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के अवमानना प्रकरण में वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतना तथा जानबूझ कर निर्देशों की अवहेलना करना पाया गया है। उनका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) एवं 2 ग के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिसके लिए उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने के लिए 7 दिवस का समय दिया गया है। नियत अवधि के अन्दर सप्रमाण स्पष्टीकरण प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 285-871

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति