जिला स्तरीय उद्यानिकी कार्यषाला आज एवं कल

पन्ना 26 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना एवं उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण जिला पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में 27 एवं 28 मार्च को दो दिवसीय फल परिरक्षण कार्यषाला का आयोजन प्रातः 11 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र पुरूषोत्तमपुर जिला पन्ना में किया जा रहा है। फल परिरक्षण कार्यषाला में जवाहर लाल नेहरू कृषि विष्व विद्यालय जबलपुर के वैज्ञानिक डॅा. पी.के. जैन एवं इन्दौर से तकनीकी अधिकारी प्रियंका भदौरिया एवं मिलन पाल द्वारा च्यवनप्रास, टोमेटो साॅस, जैम, जैली, मुरब्बा, अचार तथा फल सब्जी का रख-रखाव के संबंध में व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रषिक्षण दिया जायेगा।

    इस अवसर पर एक स्मारिका का प्रकाषन भी किया जायेगा। उद्यानिकी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये सहायक संचालक उद्यान द्वारा कहा गया है, कि फल परिरक्षण कार्यषाला में अधिक से अधिक महिलायें भाग लेकर प्रषिक्षण प्राप्त करें। जिससे महिलाऐ आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं आमंत्रित अधिकारियों, पन्ना की घरेलू महिलाओं एवं कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होकर प्रषिक्षण का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 269-855

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति