मंत्री सुश्री महदेले ने 19 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 26 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 19 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 75 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि बेनीसागर पन्ना निवासी स्वामी प्रसाद, धाम मोहल्ला निवासी गोविन्द कुशवाहा, पुरूषोत्तम नगर सेमरा भोपाल निवासी रामजी यादव, ग्राम ढुरौहा निवासी संतोष लोधी, सेन्ट्रल बैंक के पास पन्ना निवासी सौरभ जैन, तुलसी नगर भोपाल के धमेन्द्र कुमार माझी तथा महज परिसर छतरपुर निवासी प्रियंका बुन्देला को 5-5 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। अजयगढ निवासी दीपा श्रीवास, ग्राम खजरी कुडार के रामदास चैधरी, ग्राम माखनपुर के मिथला सोनी, रामरती रैकवार, रज्जू प्रजापति, ग्राम रानीबाग टगरा के युसूफ बेग, अंजू चैधरी, पंचमपुर के शुभम सिंह, टिकुरिया मोहल्ला पन्ना निवासी लता रैकवार तथा रानीगंज के राजेश को 2-2 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। जगात चैकी निवासी पुष्पा यादव एवं मुन्ना लाल चैधरी को 10-10 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 273-859
समाचार क्रमांक 273-859
Comments
Post a Comment